उत्तराखंड में सियासी भूचाल, हरक सिंह रावत आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ, बहू और तीन विधायकों की भी कांग्रेस में शामिल होने की खबर

देहरादून । उत्तरखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हरक सिंह रावत सोमवार यानी आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि रावत की बहू अनुकृति भी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे। समझा जाता है कि इन मुद्दों पर भाजपा के राजी न होने पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत कांग्रेस के संपर्क में हैं और वो अपने साथ बीजेपी के दो विधायक ले कर जा सकते हैं। हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि इसमें कोई समस्या नहीं है। अगर हरक खुले तौर पर अपनी गलती स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पार्टी और उत्तराखंड के साथ गलत किया तो दरवाजे खुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share