प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर भाजपा युवा मोर्चा ने दी तहरीर, गुप्र एडमिन की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, पुलिस ने शुरू की जांच
रुड़की । व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को भाजपा लंढौरा मंडल के सोशल मीडिया प्रमुख चंदन सिंह की ओर से सौंपी तहरीर में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अश्लील वीडियो इंकलाब जिंदाबाद नामक एक ग्रुप में वायरल किया गया और उसके बाद अन्य ग्रुपों में भी उसको शेयर किया गया तहरीर में बताया कि प्रधानमंत्री विश्व लोकप्रिय नेता है ऐसे में उनकी इस प्रकार की वीडियो वायरल करना बड़ा अपराध है। आरोप लगया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा राष्ट्रध्वज का भी अपमान किया गया है ।तहरीर में मांग की गई है कि उक्त ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। तहरीर देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर गोयल लंढौरा मंडल अध्यक्ष विकास पाल एवं अजय प्रताप सैनी आदि उपस्थित रहे।