पीएम के जन्मदिन पर हवन-पूजन आयोजित कर दीर्घायु की कामना की गई, मेयर गौरव गोयल ने कहा जाति और वर्ग से ऊपर उठकर देश से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए मिलकर प्रार्थना करें
रुड़की । राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम् में एक दिवसीय हवन में विश्व शांति,देश की सीमाओं की सुरक्षा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई। ज्योतिष मंदिरम् के पीठाधीश्वर पंडित रमेश सेमवाल ने इस अवसर पर कहा की कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है,जिससे हमारा देश भारत वर्ष भी प्रभावित हुआ है। इस घातक कोरोना बीमारी से विश्व तथा देश को निजात दिलाने विश्व शांति,भारत की सीमाओं की शत्रुओं से रक्षा के लिए तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए हवन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने अपनी आहुति दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब जाति और वर्ग से ऊपर उठकर देश से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए मिलकर प्रार्थना करें तथा सनातन धर्म के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों को भी अपने-अपने स्तर पर प्रार्थना एवं दक्षिणा के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। पंडित रमेश सेमवाल ने कहा की मेयर गौरव गोयल जिस प्रकार नगर में कोरोना से बचने के लिए प्रयास व उपाय कर रहे हैं वे सराहना के पात्र हैं। कोरोना से मुक्ति के लिए नगर के नागरिकों का सहयोग भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भगवान के द्वार खुल गए हैं और हमें चाहिए कि भगवान के द्वार पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रार्थना करें।इस अवसर पर पंडित रमेश कुमार के पिता इन्द्रमणि सेमवाल, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।