जेएम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ किया आदर्श नगर में चिन्हित अतिक्रमण का निरीक्षण, 43 चिन्हित अतिक्रमण हटाने की तैयारी
रुड़की । जेएम अभिनव शाह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ आदर्श नगर में चिन्हित अतिक्रमण का निरीक्षण किया। यहां 43 चिन्हित अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। डीएम के निर्देश के बाद भी 26 अप्रैल को अतिक्रमण नहीं हट पाया था।
तहसील दिवस पर कई बार आदर्श नगर में अतिक्रमण को लेकर शिकायत की कई थी। शुरुआत में यह शिकायत दो, तीन अतिक्रमण को लेकर की थी। करीब दो माह पहले सीडीओ ने तहसील दिवस में यह मामला आने पर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया। इस बीच नगर निगम ने और अतिक्रमण को भी चिन्हित करना शुरू किया। इसी महीने के तीसरे मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय पहुंचे थे। पूर्व में दो अतिक्रमण को लेकर शिकायत करने वाले व्यक्ति भी पहुंचे। तहसील दिवस में बताया था कि उन्होंने कुछ अतिक्रमण की शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत को आधार बताकर नगर निगम ने 43 लोगों को नोटिस जारी कर दिया।