उत्तराखंड में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, छात्र-छात्राओं को सुनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को रविवार की छुट्टी के बावजूद स्कूल जाना होगा। शिक्षा विभाग ने रविवार की छुट्टी कैंसिल करते हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को स्कूल आने का फरमान जारी किया है।

डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए अहम मार्गनिर्देशन दिया जाता है। यह कार्यक्रम खासकर बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए कल तीस अप्रैल को भी स्कूल संचालित करने का निर्णय किया गया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर डीजी ने इस बाबत आदेश जारी किया। स्कूलों के निर्देश दिए गए हैं कि वो मन की बात कार्यक्रम के लिए टेलीविजन, एलईडी, रेडियो, वर्चुअल क्लास, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का पूरा इंतजाम कर लें। यदि इनका इंतजाम नहीं हो पात तो मोबाइल के जरिए भी मन की बात कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज आदि के माध्यम से प्रसारण होगा। विभाग के इस फैसले से शिक्षक हैरान हैं। उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम को सभी लोग रुचिपूर्वक सुनते हैं। छात्र भी सुनते हैं, लेकिन स्कूल बुलाकर सुनाने का फरमान थोपने जैसा हो गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *