प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत की नींव रखी: धामी, रुड़की भाजपा जिला कार्यालय निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

रुड़की । रुड़की भाजपा जिला कार्यालय विधिवत रूप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , महामंत्री संगठन अजय कुमार का तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि नये कार्यालय के बन जाने से 2024 के लोक सभा चुनाव में पहले मुकाबले ज्यादा अंतर से जीत दर्ज होगी। उन्होंने पठानपुरा, आदर्श नगर तक नाला निर्माण तथा सोलानीपुरम कॉलोनी की आंतरिक तरंगों की निर्माण की घोषणा भी की।

महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार विकास की नींव रख रही है । सकारात्मक दृष्टिकोण और एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक छात्रों को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति देने का काम भाजपा सरकार करेगी। पहले पॉलीहाउस किसानों के लिए 500 बनाए जाते थे अब 1 साल में 18000 बनाए जाएंगे। हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करना है । भाजपा सरकार का लक्ष्य है उत्तराखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 1064 नंबर प्रदेश सरकार ने जारी किया है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध भाजपा के चुने गए हैं । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । आज देहरादून से दिल्ली का सफर बहुत कम समय में तय किया जा सकता है । देहरादून का एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है । रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज सभी रुड़कीवासियों का गौरव का उनके प्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला कार्यालय का शिलान्यास किया गया हैं। नए कार्यालय के निर्माण का कार्य शुभारंभ होने पर प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुड़की आने पर तथा सभी भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मुनेश सैनी, दिनेश पवार, राजपाल सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, मयंक गुप्ता, श्यामवीर सैनी, आदेश सैनी ,जिला प्रभारी आदित्य चौहान, आशीष गुप्ता कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, प्रदीप पाल, चतरसेन,सोनू धीमान, सावित्री मंगला, जिला मंत्री सतीश सैनी, गीता कार्की, प्रमोद चौधरी, मधुप त्यागी ,कोषाध्यक्ष नितिन गोयल ,मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, देवी सिंह राणा, कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल, विकास प्रजापति, सुशील रावत, भाजपा प्रत्याशी रहे राजपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल, अनिल शर्मा, सुशील त्यागी, राजेश सैनी, संजय अरोड़ा, मास्टर नागेंद्र ,पूर्व सांसद हरपाल साथी ,मोर्चा की ओर से अफजाल अली, धीरज पाल, प्रतिभा चौहान, अनुज सैनी, गौरव कौशिक, सतविंदर प्रधान, मंडल अध्यक्षों में संजय त्यागी ,संजीव तोमर, पंकज पाल, आदित्य रोड, मनोज चौधरी , संजय कश्यप, भरत कपूर, अवनीश त्यागी, मोहम्मद यूसुफ, पार्षद राकेश गर्ग, नवनीत शर्मा,धीर सिंह, विवेक चौधरी, हेमा भिष्ट, सुंदर लाल प्रजापति, उमेश धीमान ,संदीप पुरी, बृजेश त्यागी,मोहित राष्ट्रवादी, प्रदीप त्यागी ,अशोक आर्य, जमीर हसन अंसारी, सरफराज सिद्दीकी कुशाग्र गर्ग, हरिमोहन गुप्ता सुशील राठी राजकुमार दुखी पीयूष ठाकुर विवेक कंबोज नरेंद्र जैन इंदर बधान ,कुनाल सचदेवा, हिमांशु शर्मा ,अमित प्रजापति भरत कपूर, बृजमोहन सैनी, विनीत प्रजापति ,सुंदर लाल प्रजापति, पूजा नंदा, हेमा बिष्ट, देवेंद्र अग्रवाल, तृप्ति कंसल आदि जिला मोर्चे मंडल स्तर के सभी अध्यक्ष एवं भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share