रुड़की उप कारगार में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लिफ्ट देकर लूट का था आरोप, दो दिन पहले ही भेजा गया था जेल
रुड़की । रुड़की उप कारागार में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उक्त कैदी को 2 दिन पहले मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था लेकिन आरोपी ने अपने आप को चाकू मारकर घायल कर लिया था उपचार के बाद आरोपी को रुड़की जेल में रखा गया था। उप कारागार रुड़की विचाराधीन कैदी दीपक पुत्र कुरूडू उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम लिब्बरहेरी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार जोकि कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा 30 दिसम्बर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था। इस पर आरोप था कि गाजियाबाद के कविनगर निवासी कन्हैया को लिफ्ट देकर तीन बदमाशो ने लूट की थी। इस मामले मे लिबरहेड़ी निवासी दीपक को पुलिस हिरासत में लेने पहुची थी। पुलिस को देखकर दीपक ने अपने शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर घायल कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने दीपक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां से उपचार के बाद उसे रूडकी उपकारागार भेज दिया गया था। आज दोपहर करीब 2:30 बजे रुड़की जेल अस्पताल की बैरक नंबर 7 के बाहर जेल परिसर में आम के पेड़ पर कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।