हरिद्वार। नैनीताल से आई प्रियंका रानी को हरिद्वार का नया तहसीलदार बनाया गया है। हरिद्वार तहसीलदार रेखा आर्य को रुड़की तहसीलार बनाया गया है। रुड़की तहसीलदार दयाराम को अपर तहसीलदार रुड़की और प्रभारी अपर तहसीलदार रुड़की मधुकर जैन को नायब तहसीलदार सीलिंग लक्सर में अटैच किया गया है।