प्रमुखता से किया जा रहा है समस्याओं का निस्तारण: राजीव शर्मा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया गया
शिवालिक नगर । भेल क्षेत्र के सीआईएसएफ पुल के समानान्तर दुसरे पुल का भी कार्य हो गया है। पुल बनने से लोगों को जाम से निजात मिल पाएगी। सोमवार को टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के सदस्यों ने शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान समिति की ओर से खाद्य सामग्री राजीव शर्मा द्वारा वितरित कराई गई। महामंत्री भाजपा कैलाश भंडारी ने अध्यक्ष का आभार जताते हुए समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जहां भी सड़क की आवश्यकता होगी उसको प्रमुखता से हल किया जाएगा। इस मौके पर इस दौरान समिति के अध्यक्ष रितेश गौड़ समिति के कोषाध्यक्ष नितिन, अनुज राठी, अंशुल शर्मा, पुरुषोत्तम भारती ,प्रमोद ,अजय पाल, विक्रांत, अखिलेश कुमार, सुनील राठौर आदि मौजूद रहे।