आत्म सशक्तिकरण से ही हो सकता है समस्याओं का समाधान
रुड़की। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर चुनोतियो पर काबू के लिए आत्म सशक्तिकरण विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज ने भाग लिया।संस्था की देहरादून जोनल इंचार्ज बीके मंजू ,हरिद्वार केंद्र प्रभारी बीके मीना, रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता ने विषय संदर्भित विचार मंथन किया।ब्रह्माकुमार सुशील भाई के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने अतिथियों का गुलाब देकर स्वागत किया व घरेलू हिंसा रोकने की नाटिका प्रस्तुत की। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आंनद भारद्वाज ने कहा कि आध्यात्मिक क्षति ही सबसे बड़ी क्षति है।उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता का संदर्भ देते हुए कहा कि जहां शांति,धर्म और अध्यात्म होता होता है वही आत्मा सशक्त हो जाती है जिससे हम हर समस्या का पार पा सकते है।यह राजयोग से ही होना संभव है।
राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि परमात्मा के बताए मार्ग पर चलकर ही हम चुनोतियो से पार पा सकते है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही हम चुनोतियो से पार पा सकते है।उन्होंने राजयोग को जीवन के लिए आवश्यक बताया। अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी बीके मंजू दीदी ने कहा कि आत्मा एक एनर्जी है,अगर एनर्जी कम होगी तो हम परिस्थितियों व चुनोतियो का सामना नही कर पाएंगे,हमे स्ट्रेस हो जाएगा।लेकिन अगर आत्म सशक्त है तो हर समस्या का समाधान करने में हम सक्षम होंगे।इस अवसर पर एआरटीओ एल्विन,नरेंद्र चौधरी,शिव कुमार, कृष्ण छाबड़ा श्रीगोपाल नारसन आदि बड़ी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया।