स्टेशन क्लब द्वारा नगर निगम रुड़की को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए, कहा लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा के लिए स्टेशन क्लब लगातार कार्य कर रहा है
रुड़की । स्टेशन क्लब द्वारा सराहनीय कार्य आज स्टेशन क्लब रुड़की द्वारा नगर आयुक्त को 500 मास्क एवं 100 सैनिटाइजर क्लब अध्यक्ष संजीव सिंह कौशल सचिव संजय गुप्ता वह कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल द्वारा उपलब्ध कराए गए। पूर्व में भी स्टेशन क्लब द्वारा दिनांक 24 मार्च से 3 मई तक रोजाना 100 फूड पैकेट प्रशासन को लगातार उपलब्ध कराए गए थे।संजीव सिंह कौशल ने स्थानीय प्रशासन द्वारा इस वैश्विक महामारी से लड़ने के प्रयासों की सराहना की तथा विश्वास दिलाया की जब भी प्रशासन को किसी सहयोग की जरूरत होगी हमारा क्लब हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त उपस्थित थे।