शहर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर पानी और सीवर के लिए 103 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, गंगनहर पटरी के ऊपरी क्षेत्र में सीवर और पानी की लाइन डाली जाएगी
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने बजट में शहरी क्षेत्र में पानी और सीवर के लिए 103 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। रुड़की भी इस योजना में शामिल है। रुड़की में गंगनहर पटरी के ऊपरी क्षेत्र में सीवर और पानी की लाइन डाली जाएगी। एशियन डवलपमेंट बैंक ने रुड़की में आधे क्षेत्र में काम किया है। रुड़की शहर गंगनहर पटरी के दो तरफ बंटा है। गंगनहर पटरी के नीचे क्षेत्र में पानी और सीवर लाइन डालने का काम हो चुका है। सरकार की ओर से कई शहरों में दूसरे चरण की योजना को मंजूरी दी गई है। इसमें रुड़की शहर भी शामिल है। इसके लिए 900 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। पहले वित्त वर्ष में 103 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गंगनहर के ऊपरी क्षेत्र रहने वाले लोगों को भी उफनते सीवर और पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी। एडीबी अधिकारियों के मुताबिक कान्हापुर में 15 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस, जादूगर रोड, खंजरपुर, सोलानीपुरम क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने एवं एसटीपी प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा। एसटीपी प्लांट खंजरपुर में प्रस्तावित था। अब एडीबी ने एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सालियर में तैयार कर दिया है। इसका ट्रायल भी एडीबी अधिकारियों ने काफी समय पहले शुरू भी कर दिया था। खंजपुर की जगह अब कान्हापुर में एसटीपी प्लांट बनेगा। वहीं शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी किसी के साथ सीवरेज की समस्या भी पूरी तरह दूर की जाएगी । इसके लिए और भी जितने बजट की आवश्यकता होगी वह शासन से स्वीकृत कराया जाएगा। शहर विधायक ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए भी प्लान को स्वीकृत कराने के प्रयास जारी हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से दो दौर की वार्ता हो भी चुकी है। सर विधायक ने बताया कि रिंग रोड का प्रस्ताव भी तैयार कराया जा रहा है। ताकि शहर से सटी कॉलोनियों के निवासियों को आवागमन के लिए एक सुलभ मार्ग मिल सके।