पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया, गुरुद्वारा साहिब में पंजाबी व गुरुमुखी की क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया
हरिद्वार । गुरु पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा कटहरा बाजार ज्वालापुर प्रबंधन कमेटी ओर से डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल अनुपम जग्गा व उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी, उपाध्यक्ष नरेंद्र बांगा, महिला इकाई की जिला अध्यक्ष कामिनी सड़ाना, युवा जिला अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा, महामंत्री कुंज भसीन को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में पंजाबी व गुरुमुखी की क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया।अनुपम जग्गा ने कहा कि वह बच्चों को पंजाबी व गुरूमुखी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए अपने बच्चों को गुरूद्वारे में पंजाबी व गुरूमुखी भाषा पढ़ने के लिए भेजने की पहल करें। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोडा व जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी व प्रदेश महिला इकाई की जिला अध्यक्ष कामिनी सड़ाना ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा देश के विकास में योगदान दिया है। व्यापार, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा सहित तमाम क्षेत्रों में पंजाबी समाज अपना योगदान कर रहा है। देश व पंजाबियत को आगे बढ़ाने के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा हमेशा पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज के महापुरूषों ने हमेशा देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होने कहा की बच्चों में धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। इस अवसर पर गुरूद्वारे में शबद कीर्तन व गुरूवाणी के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।