उत्तराखंड राज्य गठन के बाद प्रथम अध्यक्ष के रूप में पार्टी को नई दिशा देने वाले पुरोधा थे पुरन चंद्र शर्मा: मदन कौशिक

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद प्रथम अध्यक्ष के रूप में पार्टी को नई दिशा देने वाले पुरोधा थे पुरन चंद्र शर्मा: मदन कौशिक

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुरन चंद्र शर्मा का अस्थि कलश लेकर आज उनके परिवारजन हरिद्वार पहुंचे जहां हरिद्वार के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनको पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी बेटी अनुलेखा अत्री ने उनकी अस्थियों को हर की पौड़ी में मां गंगा में प्रवाहित किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राज्य गठन के बाद पार्टी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अनेक ऐसे कार्य किए जिसके आधार पर आज भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत है वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे हैं और उन्होंने एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन जिया है आज भी शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन वैचारिक रूप से वे सदैव हम कार्यकर्ताओं के बीच में रहेंगे और हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को अपने जीवन में उतरना चाहिए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था की हमेशा सकारात्मक राजनीति किया करते थे विपक्षी पार्टियों के नेता भी उनका सम्मान करते थे और यही कारण है कि आज उत्तराखंड का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने को अधूरा महसूस कर रहा है। आज के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष तरुण नय्यर हीरा सिंह बिष्ट राजेश शर्मा श्रीमती अनु कक्कड़ दीपांशु विद्यार्थी सुनील गुड्डू अनिरुद्ध भाटी राकेश नौटियाल निशा नौटियाल मनोज वर्मा दिनेश पांडे शुभम मंडोला मृदुल शास्त्री सिंघल आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *