रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया नाली निर्माण का शुभारंभ, बोले सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल
रानीपुर । रानीपुर विधानसभा अंतर्गत जगजीतपुर के वार्ड नंबर 54 में उदय विहार कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। सड़क, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली व नाला निर्माण के अलावा सभी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रहे। इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जहां पथ प्रकाश व्यवस्था अच्छी नहीं है। उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। आदेश चौहान ने नागरिकों के साथ स्वच्छता पर चर्चा करते हुए आग्रह किया कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे सभी का जीवन स्वस्थ रहे। इसके लिए सभी को स्वच्छता अभियान पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। क्योंकि बेटी कल है, बेटी ही संसार है और बेटी ही हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना महामारी को लेकर गंभीरता बरतें। कोरोना को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं पर जनता को भी अपनी ओर से सहयोग करना चाहिए। पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि वार्डो की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में रानीपुर विधायक पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बिजली, पानी, सड़कें, सीवर आदि की समस्याओं का हल वार्ड में किया जा रहा है। नागेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा पार्टी ही विकास के नए आयाम रच रही है। इस अवसर पर पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद मनोज प्रालिया, पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, विधायक पीआरओ विपुल डंडरियाल, संजय सिंह, लव शर्मा, अजय बबली, सुनील कुमार पाल, कमल प्रधान, संदीप प्रधान, अमित वालिया, कमल राजपूत, सनी, पंकज धीमान, हरपाल सिंह, जसविंदर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।