वरिष्ठ सहकार सुशील राठी राष्ट्रीय सहकारिता पटल पर उभरे, पटना में आयोजित कार्यक्रम में किए गए सम्मानित

रुड़की । पटना (बिहार) में आयोजित सहकारिता के एक समारोह में वरिष्ठ सहकार सुशील राठी को सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ एवं कृभको के अध्यक्ष डाo चन्द्रपाल सिंह यादव तथा बिहार राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष डाo सुनील कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया, समारोह में नेफस्कॉब के अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, केन्या से जॉर्ज मगुटु मेवांगी, इफको के प्रबन्ध निदेशक डाo उदय शंकर अवस्थी, नैफेड के अध्यक्ष डाo बिजेन्द्र सिंह,बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द चौबे समेत बिहार एवं देश तथा विदेश के वरिष्ठ सहकार उपस्थित थे। सम्मानित होकर आये सुशील राठी ने कहा कि देश और विदेश के वरिष्ठ सहकारजनों के बीच सम्मानित होकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं, उन्होंने कहा कि वह सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ करना चाहते हैं जिससे कि इसका लाभ हर उस व्यक्ति को मिले जिसे इसकी जरुरत है, क्योंकि सहकारिता का अर्थ ही सबको साथ लेकर चलना है और इस क्षेत्र में आमजन के लिए अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने के बाद एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share