हसनपुर मदनपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती, निकाली गई शोभायात्रा, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री, बोले संत रविदास जी ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी

भगवानपुर । क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव हसनपुर मदनपुर, फरकपुर डाडापट्टी गांव में रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि संत रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे। इस मौके पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर, केपी सिंह बीडीसी, पवन प्रधान, रवि कुमार, नीरज कुमार, मनोज कश्यप, सरवन कुमार, मामू, प्रदीप चौधरी, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share