एक दूसरे के त्यौहारों को एकता भाव के साथ मना कर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को कायम रखने का प्रयास करना चाहिए, शिरोमणि रविदास जयंती पर रुड़की में भंडारे का आयोजन

रुड़की । तहसील क्षेत्र शिवमन्दिर प्रांगण में लेखपाल संघ मंत्री सुभाष जैमिनी के नेतृत्व में संत शिरोमणि रविदास 643 वीं जयंती कार्यक्रम में लेखपाल संघ स्टाफ,पूर्व नायाब तहसीलदार अनिल कुमार नाजिर एवं भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने सँयुक्त रूप से संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीपक जगा कर नमन किया। तत्पश्चात जयंती अवसर पर हलवे,पूरी व दाल चावल का संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को भोग अर्पण कर भंडारे का आयोजन किया।भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एड. ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि हमसब को अपने संत महापुरुष व सर्वधर्म समभाव रखते हुए समस्त जातीय मतभेद भुला कर एक दूसरे के त्यौहारों को एकता भाव के साथ मना कर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को कायम रखने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में अपर तहसीलदार रमेश चंद्र,पूर्व मंत्री संघ ओमप्रकाश,पूर्व नायाब तहसीलदार सतबीर सिंह राणा,प्रीतम सिंह,सेवानिवृत्त कानूनगो मंगेश त्यागी,राजेश त्यागी,लेखपाल सलीम, ऋषिपाल,सुधीर चौधरी भाजपा नेता,मनोज जेमिनी,पंकज जेमिनी,जितेंद्र कुमार,किरण कुमार,सोनू कुमार,ऋषिपाल बर्मन,विजय शर्मा राजेश वर्मा,अनूप जैन,सुखलाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share