उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जेल बंदीरक्षक परीक्षा के पदों पर अभिलेख सत्यापन 28 नवंबर से
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 28 नवंबर से शुरु किया जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 15 नवंबर-2022 को जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसके क्रम में आयोजित शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त, 2023 को घोषित किया गया है। इस परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए 15 अक्तूबर, 2023 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गयी है। इस क्रम में शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक तथा लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक के योग से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन सूची जारी की गई है। बताया कि इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन आयोग में 28 से 30 नवंबर 2023 तक दो सत्रों में किया जायेगा।