पुण्यतिथि पर याद किये गये महात्मा गांधी, गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया
भगवानपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वां पुण्यतिथि पर विधायक ममता राकेश के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने याद किया। इस मौके पर गांधी जी आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा सत्य व अहिंसा का मार्ग अपनाया और वे इसी मार्ग पर चलते रहे। मौजूदा वक्त में ऐसे ही गांधीवादी सोच वाले लोगों की जरुरत है। उनका सोच था कि हर इंसान बराबर है और हर इंसान को इंसान के रुप में वे देखा करते थे। गांधी जी भेदभाव से उपर उठकर सभी को साथ लेकर चलने का काम किया करते थे। अंतिम समय में भी उनके मुख से हे राम का शब्द निकला था। वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने कहा कि गांधी जी बताये रास्ते पर चलेंगे तो समाज के साथ देश की तरक्की होगी। इस दौरान पर सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, आदेश कुमार, जुनैद,सुसील पेगोवाल, नीरज सेनापति, पंकज चुड़ियाला,राव नदीम,राव तंजेब, पंकज बाललूपुर,पवन कान्ति, विपिन कुमार, अंकित कुमार, नाजिम, प्रमोद सैनी,तससवर,मुकरम,अमिर, गुलफाम, पप्पू, डॉ शुनील,मुनिर, राजेंद्र सिंह,जिशान प्रमुख, नीरज साद आदि मौजूद रहे।