भारत का संविधान दुनिया के गौरवशाली संविधान के रूप में माना जाता है: राजीव शर्मा, नगर पालिका शिवालिक नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने नगर पालिका परिषद, बालक सेवा व शिक्षा के प्रकल्प वात्सल्य वाटिका, शिवालिक नगर व्यापार मंडल सहित कई जगह ध्वजारोहण किया। 26 जनवरी के अवसर पर सुभाष नगर में आयोजित रक्तदान शिविर व अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ आजादी के जशन का दिन नहीं है 15 अगस्त और 26 जनवरी हमें याद दिलाते हैं कि कितने लंबे समय हम पराधीन रहे। ना सिर्फ आजादी के नायकों को बल्कि उससे पूर्व महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, साम्भा जी, पेशवाओं और अमर योद्धाओं को भी स्मरण करना चाहिए। जब इनके बारे में पढेंगे तो वर्तमान पीढ़ी को स्वत ही लम्बे समय तक हुए अत्याचार, शहीदों की कुर्बानी व राष्ट्र के गौरव को जानने का अवसर मिलेगा जिससे स्वत ही आजादी की कीमत समझ में आएगी। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,सभासद, व्यापारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share