संप्रभु राष्ट्र का उद्घोषक हैं गणतंत्र दिवस: सुशील राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, निदेशक ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन्

रुड़की । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के निदेशक सुशील राठी ने समिति मुख्यालय पर ध्वजारोहण कियाा। इस अवसर पर सुशील राठी ने कहा कि आज पूरा भारतवर्ष 72 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही की तारीख को वर्ष 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ थाा। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हम सबको संविधान के अंतर्गत कार्य करना चाहिए तथा नियमों का पालन करना चाहिए। कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड आज विश्व भर में भारत की पहचान बनकर उभरी है। गणतंत्र दिवस को भारत की शक्ति का असली परिचय मिलता है। सेना, सशस्त्र बलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुसज्जित यह परेड आज भारत का गौरव गान करती है। गणतंत्र दिवस की परेड की खूबसूरती और उसका अहमियत को शब्दों में लिख पाना बेहद मुश्किल है। इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव जय सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, गन्ना समिति के संचालक अनिल कुमार, ओमपाल सिंह, प्रेम सिंह, सईद अहमद, राजदीप सिंह, गन्ना परिषद के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह, राजवीर सिंह, मांगेराम सिरोही, विजयपाल सिंह, अनिल कुमार, अवनीश कुमार, मरगूब कुरैशी, विजय प्रताप, अख़लाक़ अहमद, इजहारुल हसन समेत गन्ना समिति एवं गन्ना परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share