ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने राशन की दुकान में पकड़ी धांधली, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
रुड़की । सरकारी राशन की दुकान का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर भारी अनियमितता पाई गई। दुकान के अभिलेख कब्जे में लेकर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश दिए गए हैं।नारसन ब्लॉक के गांव कुरड़ी की सरकारी राशन की दुकान झबरेड़ा रोड बिजली घर के सामने स्थित है। दुकानदार पर आरोप है कि वह राशन कार्ड पर तीन महीने का राशन दर्ज कर ग्राहकों को केवल दो महीने का राशन उपलब्ध करा रहा है। दुकान पर भारी भीड़ जमा थी। जहां पर सामाजिक दूरी भी नहीं बनाई गई थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों पहले आपूर्ति विभाग को की। लेकिन आपूर्ति विभाग ने मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद शिकायत पर जेएम रुड़की नमामि बंसल को आपूर्ति अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। वहां सामाजिक दूरी बनाने की कोई व्यवस्था नहीं मिली। जेएम ने कोटेदार को फटकार लगाई। उन्होंने अभिलेख भी देखे। अभिलेखों में यह पता नहीं चला कि किसको कितना राशन दिया गया है। जेएम ने अभिलेख कब्जे में लेकर दुकान को सील कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही आरोपी दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया जाये। जेएम ने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहीं से भी कोई सूचना मिल रही है वहां पर आपूर्ति विभाग व तहसील प्रशासन की टीमों को भेजा जा रहा है।