शहर में टूटी-फूटी सड़कों एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: गौरव गोयल, मेयर ने गणेशपुर पूर्वावली में किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर में टूटी-फूटी सड़कों एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।गणेशपुर पूर्वावली में सत्यनारायण मंदिर के समीप बनने वाली सड़क के कार्य का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि नगर में कोई भी सड़क टूटी-फूटी ना रहे तथा पक्की सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द हो,ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी तथा नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।पार्षद नीतू शर्मा तथा पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए उनके प्रस्ताव पर इस सड़क निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया है और वह अपने वार्डवासियों की प्रत्येक समस्या के प्रति पूरी तरह गंभीर है।वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार,भगवती प्रसाद,मुलक राज,धर्मवीर,कालूराम,पप्पू, इंदरजीत सिंह,मंगेश कुमार, गीता संतोषी,वीना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।