कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर रुड़की शहर को सील किया गया, चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही बन्द

रुड़की । कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है। रुड़की नगर के प्रमुख बाजार सिविल लाइन,मेन बाजार सहित अति व्यस्ततम क्षेत्र रामपुर चुंगी तथा हरिद्वार रोड को भी बैरिकेडिंग लगाकर नगर के चारों तरफ आवाजाही को रोक दिया गया है। प्रत्येक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर नगर की आवाजाही को रोक दिया गया है।पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी लोगों से घरों में रहकर ही जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं,हालांकि मेडिकल स्टोर तथा खाने की वस्तुओं की दुकानें कुछ समय के लिए प्रातः खोली गई,किंतु लोकडाउन के चलते लगभग पूरा नगर आज तीसरे दिन भी बंद है।जनता को घरों में रहकर ही कोरेना के इस प्रकोप से बचाव एवं लड़ने का आह्वान किया गया है,ताकि देशभर में फैली महामारी से बचाव किया जा सके।नगर निगम भी इसको लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा सफाई कर्मी प्रातः से ही नगर के प्रत्येक गलियों एवं चौराहों पर सफाई अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share