रुड़की की छात्रा शाल्विया ने थाईलैंड में जीता सिल्वर मेडल, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में किया गया स्वागत
रुड़की । अंतरराष्ट्रीय स्क्वे मार्शल आर्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी शाल्विया शर्मा का शास्त्री नगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में स्वागत किया गया। प्रबंधक नवीश अरोड़ा ने बताया कि नौ से 14 मार्च तक थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्क्वे मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में रुड़की निवासी शाल्विया शर्मा ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा ने बताया कि अन्य छात्र छात्राओं को इस तरह के खिलाड़ियों से सीख लेने की आवश्यकता है जो अपने परिवार एवं विद्यालय के साथ देश का नाम खेल जगत में रोशन कर रहे है। स्कूल प्रबंधन में प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह मोमेंटो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी के माता-पिता एवं उनके परिजनों साथ उनके कोच भी शुभकामनाएं प्रेषित की।