रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रुड़की । रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल द्वारा आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी, बाजुहेड़ी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं रोटरी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

इस परियोजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए.रो.एस.के. गुप्ता ने की तथा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो.अनिल चड्ढा ने कैम्प को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एव आज के कैम्प में रक्त वीरों द्वारा रक्त केन्द्र,उप चिकत्सालय,रुड़की के साथ मिलकर 105 यूनिट रक्त एकत्रित किए जाने की जानकारी दी।

क्लब अध्यक्ष रो.आदर्श कपानिया ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और हरिद्वार यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि रोटरी क्लब हमेशा समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहेगा।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.रवि प्रकाश ने इस अवसर पर बधाई संदेश देते हुए कहा कि, “रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल द्वारा किया गया यह प्रयास मानवता की सच्ची मिसाल है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्य समाज को एकजुट करते हैं और जरूरतमंदों को जीवन देने का अवसर प्रदान करते हैं।”

इस अवसर पर क्लब संरक्षक रो.विजय कुमार,श्रीमति अंजु कुमार,रो.रजत अग्रवाल,रो.मयंक गुप्ता,ए एल एफ डॉ.अचल मित्तल,रो. देवेश भीमसरिया (सचिव),रो.दीपक शर्मा (कोषाध्यक्ष),रो.सुमित अग्रवाल,मंजू चौहान,सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *