शिवालिक नगर में कोरोना पाॅजिटव मिलने पर पालिका ने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को किया सैनिटाइज, अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा सावधानी ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय
शिवालिक नगर । शिवालिक नगर क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटव मरीज मिलने पर नगर पालिका परिषद द्वारा कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में सैनिटाइजर और दवा छिड़काव किया गया। शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सैनिटाइजर और डेंगू के बचाव के लिए दवा छिड़काव कार्य में तेजी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में रोजाना सैनिटाइज किया जाए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी ही इससे बचने की सबसे बड़ी दवा है। मास्क अवश्य लगाएं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करें। सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों में या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाए और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर बाहर निकलते वक्त चेहरे को ढंककर निकलने के प्रति जागरूक किया गया।