संत रविदास महाराज ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर लोगों को दिया मानवता का संदेश: सुबोध राकेश

भगवानपुर । संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भगवानपुर क्षेत्र के गांव हाल्लूमजरा में लीलाओं का मंचन हुआ। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने लीला का शुभारंभ किया। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची भक्ति और श्रद्धा के द्वारा ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। लोग उनके दर्शन से प्रभावित होकर उनके शिष्य बनते चले गए। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज से बुराइयों को दूर किया जा सकता है। इसी शुभ अवसर पर योगिंदर बी०डी० सी०, महिपाल पटवारी, एडवोकेट सुभाष, भरत सिंह, रवि कुमार, नीरज कुमार, रोहित देव सिंह, बबलू मास्टर, प्रीतम सैनी, सुमित बी०डी०सी०, विनय कुमार, राजाराम, मा० ज्ञानचन्द, डा० राजेश्वर, डा० मकेश, नरेश कटारिया ,रमेश लाला, नीटू, मोनू, गोपी कुमार, नवीन कुमार, अक्षय कर्णवाल, पंकज, भानु सिंह, एव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share