लापता जवान तलाश कर सकुशल वापस लाने की मांग की, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार । मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष पीयूष जाटव के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जम्मू कश्मीर में तैनात रहे भारतीय सेना की 11 गढ़वाल रायफल के जवान हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की तलाश कर सकुशल वापस लाने की मांग की है।इस दौरान पीयूष जाटव ने बताया कि उत्तराखण्ड के देहरादून निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के लापता होने से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान है। कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात रहने के दौरान लापता हुए राजेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है वह बर्फ से फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गए होंगे। लापता चल रहे राजेंद्र सिंह नेगी को तलाश करने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जो कि बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार लापता जवान का जल्द से जल्द से पता लगाए और उनकी सकुशल वापसी कराए। ताकि उनके परिवार को राहत मिल सके। यदि जल्द ही सरकार राजेंद्र सिंह नेगी का पता नहीं चलता है तो मानवाधिकार सुरक्षा संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में गौरव चोपड़ा, मनीष लखानी, पुष्पेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार, आशु, गौरव, ऋषिक, अभय राजपूत, कार्तिक राजपूत, रामजी चैहान, अंकित नेगी, विशाल भट्ट, हर्ष कुमार, विनय निगम, मनोज ठाकुर, विशाल राणा आदि शामिल रहे।