स्कूल फीस माफी पर स्थिति स्पष्ट करे शिक्षा विभाग, मेयर अनिता शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार । मेयर अनिता शर्मा ने शिक्षा विभाग से स्कूल फीस माफी पर स्थित स्पष्ट करने की मांग की है। लॉकडाउन में कारोबार बंद होने के बाद आर्थिक समस्याओं में घिरे स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा की जा रही फीस माफी की मांग को देखते हुए मेयर अनिता शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। मेयर ने बताया कि निजी विद्यालयों द्वारा लॉकडाउन में भी अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शुल्क नहीं लिए जाने के लिए कहा जा रहा है। सरकार को इस स्थिति पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। अभिभावक असमंजस की स्थिति में हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो भी स्कूल अनाधिकृत शुल्क लेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, अरशद ख्वाजा, गौरव शर्मा, अमित राजपूत, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।