समाजसेवी ठाकुर संजय सिंह ने स्कूली बच्चों को वितरित किए बैग और ड्रेस

रुड़की । समाजसेवा के क्षेत्र में ठाकुर संजय सिंह अलग ही पहचान बनाए हुए है। वह अक्सर समाज सेवा में ऐसे लोगों की सेवा करते आये है, जो वास्तव में लाभार्थी होते है। इसके अलावा वह पिछले लंबे समय से राजकीय प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को ड्रेस, बैग, मॉर्निंग किट के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए बैंच आदि वितरित करते आ रहे हैं। उनके इस कार्य की लोग भूरी भूरी प्रशंसा भी करते देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में आज ठाकुर संजय सिंह नेे नारसन ब्लॉक के नकीबपुरम राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और बच्चों को करीब 163 जोड़ी जूते वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनका लगातार यही प्रयास रहा है कि वह स्कूली छात्र छात्राओं की हर संभव मदद कर सके जिसमें वह लगातार सफल होते भी नजर आते हैं। सीएसआर के अंतर्गत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य व शिक्षको ने ठाकुर संजय सिंह का अभिनंदन और स्वागत किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा में जो कदम बढ़ाए जा रहे है। वह वास्तव में काबिले तारीफ है। सभी ने ठाकुर संजय सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share