उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय
देहरादून । कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में 21 सितंबर से विद्यालयों को नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए हैं। बता दें कि अनलाॅक-4 की गाइडलान के तहत सरकार ने तय किया था कि ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही 21 सितंबर से 50 प्रतिशत स्टाफ स्कूल आ सकेगा। यह भी तय किया गया था कि कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र 21 सितंबर से स्कूल आ सकेंगे। अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी और स्कूल आना स्वैच्छिक होगा। लेकिन अब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 10374 हो गई है।प्रदेश में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। संक्रमण दर अब तक की सबसे अधिक 6.51 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, रिकवरी दर 66.87 प्रतिशत और डबलिंग दर 21.89 दिन हो गई है।