लाॅकडाउन में गरीब लोगों की सेवा कर रही है सामाजिक संस्थाएं, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी ने मजदूरों एवं गरीबों को राशन वितरित किया
रुड़की । कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया मे करीब 8 लाख लोंगों को संक्रमित कर चुका है। 38 हजार लोगों के काल का ग्रास बनने की भी खबर है। ऐसे में भारत में भी 14 अप्रैल तक सब बन्द यानी लॉक डाउन है। 20 मार्च से उत्तराखण्ड में भी लॉक डाउन है। आज 11 दिन बाद भी जब लोगों के पास सरकार की कोई मदद नहीं पहुंची है। तो सामाजिक लोग व संस्थाएं आगे आ कर लोगों की मदद कर रहीं हैं।रुड़की में भी शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी ने राम नगर इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरों व उनके परिवार वालों को भोजन वितरित किया। भोजन वितरण में सोसायटी के गौरव कुमार, अरुण कर्णवाल, अभिषेक सैनी, दीपेश, भूपेंद्र आदि सदस्य थे।