शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर क्षेत्र में किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, कहा मूलभूत सुविधाएं देना व विकास करना ही प्राथमिकता
शिवालिक नगर । नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर क्षेत्र वार्ड नंबर 11 में दो सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। निश्चित ही क्षेत्र की जनता को भारी राहत मिलेगी व जलभराव से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद श्रीमती अरुणा देवी व श्रीमती बबीता देवी, मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा, सभासद अनिल राणा , सुभाष चौधरी , सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, राधेश्याम कुशवाह, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा एवं प्रमुख कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।