मॉर्निग वॉक पर जाने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा, सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेगी दुकानें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए निर्देश
देहरादून । राज्य में बाजार में दुकाने प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रखने के निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सतत् प्रयास जारी रखने, सर्विलांस कार्य को बहुत बढ़िया तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु लगायी गयी टीमों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं बनाये रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए।