बादशाहपुर गांव में किसान की गन्ने की फसल में लगी आग, छह बीघा फसल जलकर राख, हाईटेंशन की लाइन से निकली चिंगारी से लगी फसल में आग
रुड़की । बादशाहपुर में मंगलवार को गन्ने के खेत में लगी आग से छह बीघा फसल जलकर राख हो गई। खेत स्वामी ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन टीम के पहुंचने तक फसल जल चुकी थी। गांव बादशाहपुर स्थित एक गन्ने के खेत में मंगलवार को अचानक आग लग गई। हल्की हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों व खेत स्वामी के पहुंचने तक आग पूरी तरह दहक चुकी थी। खेत स्वामी सूरत सिंह सैनी ने बताया कि गांव के निकट दोपहर में उसके खेत में अचानक आग लगी। आग से खेत में खड़ी छह बीघा गन्ने की फसल जल गई। बताया की हाईटेंशन की लाइन से निकली चिंगारी से फसल में आग लगी। खेत स्वामी ने फसल के मुआवजे की मांग की है। फेरूपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया आग की कोई सूचना नहीं मिली है।