रुड़की और झबरेडा में मिले कोरोना के छह मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाने तैयारी में जुटी, देहात क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
रुड़की । रुड़की और झबरेड़ा सहित रविवार को अलग अलग क्षेत्रों में छह कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। सभी कोरोना पॉजीटिव मिले मरीजों के सैंपल 14 जुलाई को सिविल अस्पताल में लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाने तैयारी में जुट गयी है। रुड़की में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते शनिवार को एक व्यापारी के परिवार के ही छह सदस्य कोरोना पॉजीटिव आए थे। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। रविवार को रुड़की में पांच और झबरेड़ा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। सिविल अस्पताल के प्रबंधक दिव्यांशु ने बताया कि शेखपुरी, जौरासी, भगीरथ कुंज में कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि एक मरीज झबरेड़ा के खाताखेड़ी से भी मिला है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजने के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज कोविड केयर सेंटर भेज दिए जाएंगे।