श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू समाज में सैकड़ों वर्षो तक संघर्ष किया, विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में भेजी गई मिट्टी

रुड़की । विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में भेजी गई रुड़की की मिट्टी को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास पांच अगस्त तक पहुंच जाएगी।नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विहिप के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना ने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू समाज में सैकड़ों वर्षो तक संघर्ष किया तथा हजारों हिंदुओं ने अपने-अपने का बलिदान दिया।साधु-संतों ने अनेकों तरह के आंदोलन अयोध्या में भव्य मन मंदिर निर्माण के लिए किए।जिला मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रामभक्त अयोध्या नहीं जा रहे हैं।राम मंदिर निर्माण में सभी भक्तों के सहयोग के रूप में रुड़की तथा बालाजी धाम गाधारोना,चूड़ामणि मंदिर, सोलानी मंदिर इत्यादि क्षेत्र से गांव की मिट्टी इकट्ठा कर बनने वाले श्री राम मंदिर की नींव में डालने के लिए भेजी गई है।कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल,आचार्य पंडित रमेश सेमवाल तथा भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं द्वारा आगामी पांच अगस्त को अपने घरों में रहकर दीप प्रज्वलित करने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान विवेक कुमार, नितिन शर्मा,तनुज राठी, अंकित त्यागी,मोंटू सैनी, उत्तम सैनी,विकास सैनी, अर्पित गोयल,सुनील कश्यप,अजय सैनी,अंजना गुप्ता,अनुराधा शर्मा,प्रवीण गिरी,अक्षय गिरी,आलोक सैनी,गौरव कौशिक,विनीत पूरी,शिवम गोयल,यश मेंहदीरत्ता,मनोज कश्यप, अनुराग कौशिक,अनुज सिंह,सार्थक गोयल,निखिल सेठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share