कुछ सख्त निर्णय लिए गए उन्हें शीघ्र अमल में लाया जाएगा: डीएम, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पत्रकारों से शहर की बेहतरी और विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज प्रेेस क्लब हरिद्वार पहुंच संस्था के पदाधिकारियों तथा पत्रकारों से औपचारिक वार्ता की। इस बैठक में डीएम और पत्रकारों के बीच परिचयात्मक शैली में वार्तालाप हुआ। डीएम ने प्रदेश में अपनी प्रशासनिक सेवा क्षेत्रों और कार्यशैली के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पत्रकारों से शहर की बेहतरी और विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। डीएम ने आकांक्षी जनपदों में शामिल हरिद्वार को आगे बढ़ाना, कुम्भ, निर्माण, अवैध खनन पर नियंत्रण, बोर्डर एरिया के साथ समन्वय, यहां होने वाली यात्राओं को सुगम बनाना, गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। उन्होंने जनहित मेें कुछ सख्त निर्णय लिये जाने की भी आवश्यकता बतायी। जिन्हें शीघ्र अमल में लाया जायेगा। यहां उपस्थित पत्रकारों ने भी अपना परिचय देते हुए कार्य क्षेत्र और संस्था की जानकारी दी। सभी ने विभिन्न क्षेत्रोें में विकास के लिए अपने सुझाव दिये।
परिचय बैठक में जिला सूचना अधिकारी अर्चना, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री महेश पारिख, राजकुमार, पीएस चैहान, रजनीकांत शुक्ला, रघुवीर सिंह, अविक्षित रमन, नरेश गुप्ता, दीपक नौटियाल, विनोद श्रीवास्तव, रोहित सिखौला, मुदित अग्रवाल, धर्मेद्र चैधरी, सुनील शर्मा, आशिष मिश्रा, नरेश दीवान शैली, रामेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे।