सोनिया चंदानी बनी इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष, बोली क्लब की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी दी, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निभाई जाएगी

रुड़की । रुड़की की सोनिया चंदानी इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पद का शुक्रवार की देर शाम प्रभार संभाला। पीडीसी शशि कोर, सुजाता आहूजा की अध्यक्षता में पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सोनिया चंदानी ने अध्यक्ष, सरिता अरोड़ा ने उपाध्यक्ष, अंजलि गर्ग ने सचिव, कामना सरीन ने कोषाध्यक्ष, इंदू रावल ने आई. एस. ओ, फरहा मलिक ने एडिटर के रुप में शपथ ली।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सोनिया चंदानी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर रत्ना चंदानी, पूजा गोगिया, नेहा शर्मा, रजनी नागपाल, प्रीति सहदेव, डाॅ. मधूलिका, डाॅ. रमा भार्गव, वर्षा अरोड़ा, कमलेश सरीन, सचिता सरीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share