मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने बरसाए थप्पड़, सांसद डिंपल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी
नोएडा। सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा सेक्टर-126 स्थित टीवी चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने पीट दिया।मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
उधर, सपा नेताओं ने खुद वीडियो को साझा किया। 16 सेकेंड के वायरल वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खड़े नजर आ रहे हैं। उनके आसपास एंकर के अलावा कुछ लोग भी हैं।
इसी दौरान सपा नेता मौलाना को पीटने लगते हैं। मौलाना को कई तप्पड़ जड़ देते हैं। मारपीट करने वाले सपा छात्र सभा गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष मोहित नागर समेत सपा नेता श्याम सिंह व प्रशांत भाटी बताए जा रहे हैं। उधर, मौलाना साजिद राशिद ने मामले की सेक्टर 126 थाना पुलिस से शिकायत की है।

