देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने 4 जनपदों के जिलाध्यक्ष घोषित किए, संगठन के अनुरूप कार्य करने की जताई उम्मीद
भगवानपुर । प्रदेश कार्यालय पर देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी ने आधिकारिक रूप से संगठन का विस्तार करते हुए हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की की गई जिसमें संदीप सैनी हरिद्वार, आलोक बिजल्वाण पूर्वी देहरादून, रघुवीर दास उत्तरकाशी और प्रियांशु भट्ट पश्चिमी पौड़ी गढ़वाल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रजनीश सैनी ने बताया की सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर सर्व समाज को जागरूक और संगठित करने का कार्य करेंगे।