पथरी पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार, लाखों रुपए का माल बरामद
हरिद्वार । थाना पथरी पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चुराए गए लाखों रुपये कीमत के मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जेवरात बरामद किए हैं। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने पथरी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर लाखों का माल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच है। चारों आपस में दोस्त हैं तथा महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तोहिद निवासी ग्राम अम्बुवाला, रवि निवासी ज्वालापुर, राहुल निवासी सहारनपुर तथा शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि चारों रात में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और खाली पड़े घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी करते थे। चारों के खिलाफ उत्तराखण्ड व उ.प्र.के सहारनपुर में कई मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपी मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे तथा चुरायी गयी बाईक के पार्टस काटकर बेच देते थे। पुलिस टीम में सीओ लकसर विवेक कुमार, थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई उमेश कुमार, प्रकाशचंद, वीरेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल जयपाल, राजाराम, संतोष, सुखविन्दर, हरिराज, संदीप जखमोला, संदीप राणा आदि शामिल रहे।