गड्ढें न भरने मेयर पति और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी, कहा सरकारी बैठकों में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात होती, आज तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई
हरिद्वार । शहर में विद्युत लाइन बिछाने के लिए अनियोजित खुदाई को लेकर मेयर पति ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मंगलवार को मेयर पति अशोक शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर रोड बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि सरकारी बैठकों में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात होती है, लेकिन किसी लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि अधिकारियों और ठेकेदारों से मोटा कमीशन लिया जाता है। ऐसे में कार्रवाई नहीं की जाती। पार्षद कैलाश भट्ट और पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि पिछले तीन साल से लगातार गड्ढे भरने के नाम पर अधिकारियों को बैठकों में धमकाया जा रहा है। सरकारी बैठकों में मेयर और कांग्रेस के पार्षदों को नहीं बुलाया जाता। उन्होंने सरकार, अधिकारियों और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया। प्रदर्शन में अमित राजपूत, मनोज जाटव, सुनील कुमार, नीलम शर्मा, गार्गी राय, विकास चंद्रा, रजत जैन, राजकुमार ठाकुर, वसीम सलमानी, हरद्वारी लाल, संगम शर्मा, मुकेश शर्मा, अनुज, गोविंद, राजीव पाराशर, बलराम कड़क, सुरेश सैनी, मुन्ना लाल, विजय ठाकुर, आशीष भारद्वाज आदि शामिल रहे।