छात्र का शव गंगनहर से बरामद, सेवंथ डे स्कूल का छात्र एक सप्ताह से चल रहा था लापता, पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा शव
रुड़की । एक सप्ताह पूर्व गंगनहर में डूबकर लापता हुए छात्र का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बीते रविवार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के सेवंथ डे स्कूल के कक्षा 11 का छात्र अनोखा पुत्र ककियो निवासी नागालैंड रुड़की स्थित एक होटल पर खाना खाने आया था खाना खाने के बाद वह गंगनहर किनारे चला गया जहां वह पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। छात्र को गंगनहर में गिरते देख लोगों ने शोर मचाया लेकिन किसी प्रकार उसे बचा नही पाए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेल पुलिस की मदद से भी छात्र को ढूंढने की प्रयास किया था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी तलाश नहीं कर पाए थे वहीं सूचना परिजनों को भी दे दी थी और अगले दिन से एसडीआरएफ की टीम भी छात्र की तलाश में लग गयी। सोलानी पुल से लेकर गणेशपुर पुल तक एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। वहीं आज छात्र का शव आसफ़नगर स्थित झाल से बरामद हुआ। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि छात्र का शव झाल से बरामद हुआ। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।