बसपा नेता सुबोध राकेश ने सरोज राकेश के लिए मांगे वोट, कहा क्षेत्र का विकास करने के लिए हमें करे सहयोग
भगवानपुर। जिला पंचायत बालेकी यूसुफपुर सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी भाभी सरोज राकेश के लिए पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने चुनाव चिन्ह “कुल्हाड़ी” के लिए ग्राम बेहेडेकी गाँव में बैठक कर चुनाव निशान (कुल्हाड़ी) पर मोहर लगाकर वोट की अपील की और भारी मतों से विजय बनाने के लिए सभी से निवेदन किया। उन्होंने बेहेडेकी गाँव में भाभी सरोज राकेश के चुनाव निशान (कुल्हाड़ी) पर मोहर लगाने के साथ में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि “कुल्हाड़ी” विकास का चिन्ह है। क्षेत्र का विकास करने के लिए हमें सहयोग करे। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। विकास कार्यों के लिए लोगों से राय लेकर ही विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या मुख्य है। इस समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिला पंचायत बोर्ड भी बहुजन समाज पार्टी का बनने जा रहा है। यहां सदस्य भी बहुजन समाज पार्टी का बोर्ड के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।