चोली शहाबुद्दीनपुर जिला पंचायत सीट से असपा प्रत्याशी खालिद पुंडीर ने डोर टू डोर जाकर मांगे वोट, बोले- मौका मिला तो विकास कार्यों पर रखेंगे पूरा फोकस
भगवानपुर । चोली शहाबुद्दीनपुर जिला पंचायत सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी खालिद पुंडीर ने सिसौना, चोली शहाबुद्दीनपुर में डोर टू डोर जाकर चुनाव चिन्ह केतली के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों पर उनका फोकस रहेगा। क्षेत्र में जहां भी विकास कार्यों की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले वहां विकास कार्य कराया जाएगा। लोगों के सुख-दुख में वे लगातार भागीदार रहेंगे। कहा कि सभी को न्याय दिलाने की कोशिश होगी। उन्होंने चोली शहाबुद्दीनपुर जिला पंचायत सीट के मतदाताओं से चुनाव चिन्ह केतली के पक्ष में मतदान करने की अपील की।