हरिद्वार में सामने आए दो और कोरोना संक्रमित, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 37
हरिद्वार । उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 37 है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। उत्तराखंड में छह दिन बाद दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को आज मिली सभी 157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में से दो मामले पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में नौ लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। नेपाल सकार ने लॉकडाउन का समय फिर से बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब 27 अप्रैल तक नेपाल में लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद अब धारचूला में फंसे करीब एक हजार लोगों में मायूसी छा गई है। पहले नेपाल में लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल तक थी। देहरादून में सीआईएसएफ की ओएनजीसी यूनिट और आईआईआरएस ने ड्राई राशन और मास्क बांटे। इसके लिए गजवाढ़ी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से कैंप लगाया गया। यहां 83 पैकेट राशन बांटा गया। देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो और मरीजों की दो सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है। उनके स्वस्थ होने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है।