कोरोना से सुरक्षा के लिए भगवानपुर पुलिस ड्रोन कैमरे से रख रही निगरानी, उत्तर प्रदेश सीमा से खेतों के जरिए लोगों के आने की सूचना पर निगरानी
भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस द्वारा लॉक डाउन सख्ती से पालन कराया जा रहा है। भगवानपुर पुलिस ने द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत अंतर राज्य उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर सीमा से लगे बॉर्डर बैरियर्स मंडावर, काली नदी मैं बाहरी सीमाओं से आ रहे मजदूरों/ काम करने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरा से हो रही है। सामान्यता देखने में आ रहा है कि कि बाहरी राज्य से आने वाले लोग मेन रोड से ना आकर खेतों जंगलों व चक रोड़ों से आ रहे हैं जिन पर ड्रोन कैमरे से निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा बाहरी राज्य से खेतों के रास्ते आने वाले लोगों 22 मजदूरों को को क्वॉरेंटाइन व रिलीफ सेंटरों में रखा गया।